Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी की निकिता बनी मनोवैज्ञानिक।

हल्द्वानी। निकिता गौनिया परामर्श मनोचिकित्सक/ मनोविज्ञानिक ( counseling psychologist)
तथा एक मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ है। उन्होंने एमबीपीजी कॉलेज से मास्टर्स किया है हर साल 54 से ज्यादा बच्चे करते है लेकिन बहुत कम ही सच मै प्रैक्टिस करते है काउंसलिंग में उनकी कक्षा में एक वही है जो कर रही है।।उन्होंने मैनोमेटिक्स जयपुर से काउंसलिंग सीखी तथा आज वह सब प्रैक्टिकली कर रही हैं । उनकी कंपनी का नाम psy.cheso है । वह काउंसलिंग के साथ साथ मेंटरशिप भी करती है मनोविज्ञान के बच्चो को 11 – PHD तक ।।वह अपने पूरे खानदान मै पहली मनोविज्ञानिक है तथा पूरे कुमाऊं मै क्लंसलिंग साइकोलॉजिस्ट न के बार बार हैं। एक वही है जो इस पर काम कर रही हैं । वह लोगों से आवाहन कर रही हैं कि आप मनोचिकित्सा बने इसके कई फायदे हैं और जब वह भी आसानी से मिलती है।
कुमाऊं में बहुत कम है मनोचिकित्सा उन्हें भी कई जगह से नौकरी का ऑफर आ रहा है जल्द ही वह इस पर ज्वॉइन करेंगी।।लोगों को मनोवैज्ञानिक बनना चाहिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे कुमाऊं में बहुत कम है।।वह अपने गुरुजनों सीमा राठौर , अर्पित शर्मा तथा माता हेमा गौनिया पिता हेमंत गौनियां को इसका श्रेय देती है 11 – 12 am तक आप उन्हें कॉल कर मानसिक रोग व रोज मारा मै होने वाली मानसिक परेशानी जैसे स्ट्रेस , टेंशन के बार पूछ सकते है ।

8006127096 हीरा विहार कैनाल रोड मल्ला गोरखपुर तिकोनिया हल्द्वानी नैनीताल
उत्तराखंड. के समाजसेवियों ने निकिता गोनिया के मनोवैज्ञानिक बनने पर समाजसेवी हेमंत गोनिया रूपा अधिका खष्टी बिष्ट सुनीता नंदगली नीमा क्वीरा गुंजन बोरा अनीता नैला प्रेमा राणा पूनम भर्त्याल कविता बिष्ट अमित राणा पान सिंह नयाल अमर सिंह जीना नवीन नयाल इंजीनियर दिनेश सिंह अजय गुप्ता मनीष पाल मनोज अग्रवाल अमित रस्तोगी हरिश्चंद्र जोशी मयंक शर्मा डॉक्टर र्गणेश मेवाड़ी आशीष शर्मा जगमोहन बगड़वाल दीपक शर्मा मोहन शर्मा सुरेंद्र बिष्ट प्रशांत बिष्ट अतुल बिष्ट पूजा बिष्ट ने निकिता को ढेर सारी बधाइयां दी है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page