Connect with us

Uncategorized

गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर हल्द्वानी में भव्य धार्मिक दीवान, गुरुवाणी से संगत निहाल,,

हल्द्वानी, 05 जनवरी 2026: श्री गुरु गोविंद सिंह साहिब जी के 359वें प्रकाश पर्व पर रामलीला मैदान में सिख गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा आयोजित भव्य धार्मिक दीवान में हजारों संगत ने गुरुवाणी और कीर्तन का आनंद लिया। पालकी साहिब में फूलों से सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में रागी जत्थों ने संगत को निहाल किया।सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी तथा “न कोई बंदा खालसा, न कोई बंदी” का संदेश देकर सभी मनुष्यों की समानता पर बल दिया। कार्यक्रम में कथावाचकों ने उनके जीवन के बलिदान पर प्रकाश डाला।मुख्य आकर्षण:भाई मनजिंदर सिंह जी (फतेहगढ़ साहिब) का मधुर कीर्तन।भाई कंवलजीत सिंह जी (नूर अमृतसर) का गुरु जी के त्याग पर व्याख्यान।ज्ञानी सिमरनजीत सिंह जी का जीवन पर कथा वर्णन।भाई गुरकीरत सिंह जी (पंजोखरा साहिब) का गुरबाणी गायन।हजूरी रागी जगमीत सिंह जी की जगत कल्याण अरदास।सिख मिशनरी कॉलेज द्वारा पुस्तक वितरण व गुरमत प्रतियोगिता।नेशनल मेडिकोज का निशुल्क मेडिकल कैंप।सामाजिक सेवाएं:शिक्षा लंगर, ब्लड डोनेशन कैंप (सुशीला तिवारी अस्पताल)।सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी व वीर खालसा दल की सेवाएं।गुरुद्वारा कमेटी का विशेष लंगर।मुख्य ग्रंथी ने हुकमनामा लेकर “शरबत दे भले” की अरदास के साथ समापन किया। मंच संचालन अमरजीत सिंह आनंद व हरविंदर सिंह बबलू कुकरेजा ने किया। प्रमुख उपस्थित: वीरेंद्र सिंह चड्ढा, अमरजीत सिंह बोपाराय, प्रताप सिंह सिद्धू, कंवलजीत सिंह उप्पल, आरटीओ गुरदेव सिंह, डॉ. परमजीत सिंह, ललित जोशी आदि ,,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page