Connect with us

उत्तराखण्ड

नवागत एसएसपी नैनीताल ने किया कार्यभार ग्रहण, महिला सुरक्षा और नशा उन्मूलन को बताई सर्वोच्च प्राथमिकता,

नैनीताल के नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने बुधवार को पदभार ग्रहण करने के साथ ही पुलिस कार्यालय का भ्रमण किया और विभिन्न शाखा प्रभारियों से मुलाकात की। डॉ. मंजूनाथ ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को टीम भावना के साथ दायित्वों का निर्वहन करने तथा जनहित में निष्ठापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने जिलाधिकारी नैनीताल से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जनपद की वर्तमान स्थिति एवं प्रशासनिक विषयों के अतिरिक्त आगामी प्रमुख वीवीआईपी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से साक्षात्कार के दौरान एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने कहा कि—
“जनता की सुरक्षा, विशेषकर महिला सुरक्षा, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। नशे के तस्करों तथा उनके नेटवर्क पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का उद्देश्य अपराधों पर नियंत्रण के साथ-साथ समाज में सुरक्षा व विश्वास का वातावरण बनाना है।”एसएसपी ने आगे कहा कि—
‘नशे के अवैध कारोबार के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। ड्रग्स, साइबर ठगी और महिला सुरक्षा आज की सबसे बड़ी चुनौतियां हैं, जिनसे निपटने के लिए पुलिस हर स्तर पर तत्पर रहेगी। साइबर ठगों के खिलाफ सघन कार्रवाई और जनता को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाएंगे, ताकि समाज में विश्वास की भावना और सुदृढ़ हो सके।’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page