उत्तराखण्ड
जन सरोकारों की पत्रकारिता की जरूरत—प्रेस दिवस पर गोष्ठी में उठी आवाज,,
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा में भारतीय प्रेस दिवस के अवसर पर “प्रिंट मीडिया का इतिहास और वर्तमान परिदृश्य” विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार डॉ. दिलीप चौबे ने बाजारवाद एवं तकनीक के दौर में मीडिया की चुनौतियों और जिम्मेदारियों पर विचार रखे। उन्होंने कहा कि अखबार अब कॉरपोरेट कर्म बन गए हैं, जिससे जनहित और विज्ञापनदाता हितों में असंतुलन आया है।दैनिक जागरण के संपादक विजय यादव ने प्रिंट मीडिया को दस्तावेज के रूप में देखते हुए उसके जनसरोकारों से जुड़े रहने की आवश्यकता बताई। समारोह में राष्ट्रीय सहारा के कुमाऊं ब्यूरो प्रमुख गणेश पाठक को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि जनसरोकारों की पत्रकारिता आज तिरोहित हो गई है और पत्रकारिता की साख प्रभावित हो रही है।इस अवसर पर कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी समेत शहर के कई वरिष्ठ पत्रकार और शिक्षाविद उपस्थित रहे। संगोष्ठी का संचालन डॉ. राजेन्द्र क्वीरा ने किया��।













