Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में 30-31 अक्टूबर को राष्ट्रीय संगोष्ठी और पुस्तक मेले का आयोजन,,

हल्द्वानी—उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी में 30 और 31 अक्टूबर, 2025 को ‘उत्तराखंड की भाषाएँ: संरक्षण की चुनौतियाँ और संभावनाएँ’ विषय पर द्वि-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में देश और प्रदेश के प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं भाषाविद् भाग लेंगे ।कार्यक्रम में कुमाउनी, गढ़वाली, जौनसारी, नेपाली, शौका, रं, राजी, थारू, रावल्टी, बंगाणी जैसी उत्तराखंड की प्रमुख एवं सीमान्त भाषाओं पर विस्तार से चर्चा होगी। आयोजन का उद्देश्य शोध को बढ़ावा देना, सांस्कृतिक पुनरुत्थान तथा लोककलाओं के सम्मान पर गंभीर कार्य करना है ।संगोष्ठी का उद्घाटन पुस्तक मेले से होगा, जिसमें हल्द्वानी महापौर श्री गजराज बिष्ट मुख्य अतिथि रहेंगे। इस पुस्तक मेले में देशभर के प्रतिष्ठित प्रकाशन संस्थाओं की भागीदारी होगी और बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमियों के आने की संभावना है ।31 अक्टूबर को विश्वविद्यालय अपना बीसवां स्थापना दिवस भी मनाएगा। इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के भाषा मंत्री श्री सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एनटीए अध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार जोशी और लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी करेंगे कार्यक्रम के संयोजक डॉ. शशांक शुक्ला तथा आयोजन सचिव डॉ. राजेन्द्र कैड़ा ने बताया कि हिंदी विभाग के तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी से उत्तराखंड की भाषाओं और लोक संस्कृति को संरक्षण एवं प्रोत्साहन मिलेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page