उत्तराखण्ड
नासरों मंसूर गुर गोबिंद सिंघ,एज़दी मंजूर गुर गोबिंद सिंघ
नासरों मंसूर गुर गोबिंद सिंघ,एज़दी मंजूर गुर गोबिंद सिंघ
सिखों के दसवे गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंघ जी के 354 वे प्रकाश गुरपुरब के उपलक्ष्य में आज पांचवी प्रभातफेरी प्रातःसाढ़े पांच बजे गरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा से शुरू हुई। प्रभातफेरी नैनीताल रोड, तिकोनिया चौराहा, ठंडी सड़क, गोविंद पूरा, सुभाष नगर, आवास विकास चौराहा, श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल होते हुए गुरुद्वारा गुरु नानक पूरा पहुंची। भारी संख्या में लोगो ने प्रभात फेरी में भाग लिया ।शबदी जत्थों के रूप में संगत का उत्साह देखते ही बनता था। जगह जगह संगत ने घरों को बिजली की मालाओं से सजा कर, आतिशबाजी कर व प्रभातफेरी पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। गुरुद्वारा गुरु नानक पूरा पहुंच कर कमेटी ने प्रभातफेरी का भव्य स्वागत किया , संगत ने कीर्तन दरबार में हाज़िरी भरी और मुख्य ग्रंथी जी ने अरदास कर प्रभातफेरी का समापन किया। अतः गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष रंजीत सिंघ ने गुरुद्वारा गुरुनानक पूरा कमेटी, अध्यक्ष अमरजीत सिंघ बिंद्रा व संगत का धन्यवाद किया।इस क्रम में कल सातवी व आखरी प्रभातफेरी गरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा हल्द्वानी जाएगी।महामंत्री जगजीत सिंघ ने आगे के प्रोग्राम की जानकारी दी:-
मुख्य आयोजन
7 जनवरी को शहर में नगर कीर्तन निकलेगा
9 जनवरी को धार्मिक दीवान सजेंगे
प्रभातफेरी में रंजीत सिंघ,अमरजीत सिंघ,नरेंद्रजीत सिंघ रोडू,परमजीत सिंघ शंटी, जसपाल सिंघ, रविंदर पाल सिंघ, तजिंदर सिंघ, जसपाल सिंघ मालदार, परविंदर सिंघ प्रिंस, मनप्रीत सिंह,गुरप्रीत सिंघ, त्रिलोक सिंघ, अवनीत सिंघ, चरनजीत सिंघ, मनजिंदर सिंघ, अमरजोत सिंघ, हरमीत सिंघ, अमनप्रीत सिंघ, अमरीक सिंघ, कुलवंत सिंघ, हरप्रीत सिंघ, मंजीत सिंघ, गुरविंदर सिंघ, सनप्रीत सिंघ, बलविंदर सिंघ, आदि ने सहयोग किया।