Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल पुलिस का नए कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान,

सचल न्यायालय ई–मोबाइल वैन टीम द्वारा खनस्यू एवं काठगोदाम क्षेत्र में किया लोगों को जागरूक

,,हल्द्वानी,,,, प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा सचल न्यायालय ई मोबाइल वैन के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी एवं प्रभारी मोबाइल वैन को नए कानूनों तथा मोबाइल वैन की उपयोगिता के संबंध में व्यापक स्तर पर जन जागरूकता करने के निर्देश दिए गए हैं।

उपरोक्त आदेश के क्रम में डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल(नोडल अधिकारी) के पर्यवेक्षण में श्री सूरज सिंह प्रभारी मोबाइल वैन और टीम द्वारा आज खनस्यू एवं काठगोदाम क्षेत्र में स्थानीय लोगों को नए आपराधिक कानूनों (बी०एन०एस०एस०, बी०एन०एस० एवं बी०एस०ए०) के प्रति जागरूक किया गया तथा ई मोबाइल वन की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page