Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल पुलिस को मिली सफलता,445 ग्राम अफीम के साथ दो अभियुक्त को दबोचा ,,

पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी ,,एसएसपी नैनीताल के कड़े निर्देश पर होली पर्व में सघन चैकिंग में लगातार नशे की तस्करों की हो रही गिरफ्तारी ,, एस ओ जी SOG/हल्द्वानी पुलिस ने 02 लाख रुपये की अफीम के साथ 02 नशे के तस्करों को किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025  के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से एवं होली पर्व के दृष्टिगत जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाकर सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण प्रभारी एसओजी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में दिनाँक- 11/03/2025 को पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान रामलीला ग्राउंड के पास हीरो एचएफ डीलक्स UK 18R-1301 को रोककर चैक किए जाने पर बाइक में सवार 02 युवकों के कब्जे से 445 ग्राम अफीम बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।।पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि ये लोग (अफीम अनुराग कश्यप नाम के व्यक्ति जो कि ढकिया उधमसिंह नगर का रहने वाला है से लेकर आए हैं, तथा अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु हल्द्वानी के युवाओं को बेचने की फिराक में थे इससे पहले गिरफ्तार हो गए। इस संबंध में भी जांच जारी है।।उक्त दोनों अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तारी-

1- अतुल सागर पुत्र राजेंद्र सागर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम नूरपुर पोस्ट ढकिया नंबर वन 1 थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर

2- बलविंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी हजीरा गांव बरहनी थाना बाजपुर

बरामदगी- कुल 445 ग्राम अफीम

पुलिस टीम- में उ0नि0 संजीत राठौर एसओजी प्रभारी. उ0नि0 दिनेश जोशी चौकी प्रभारी मंडी अपर उ0नि0 मानसिंह हे0 का0 ललित श्रीवास्तव SOG का0 संतोष बिष्ट SOG का0 प्रकाश बड़ाल हल्द्वानी कोतवाली

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page