Connect with us

उत्तराखण्ड

अतिथि देवो भवः” की भावना को आत्मसात करती नैनीताल पुलिस

चिलचिलाती धूप में नैनीताल पुलिस पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर”

नैनीताल जनपद में एक ओर देशभर से भारी संख्या में पर्यटक व श्रद्धालु नैनीताल और आस-पास के क्षेत्रों नैनीताल, कैची धाम, भीमताल, भवाली, मुक्तेश्वर आदि की ओर रुख कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर चिलचिलाती धूप और गर्म मौसम के बावजूद नैनीताल पुलिस पूरी तत्परता के साथ जनसेवा में जुटी हुई है। यातायात सुचारू चल रही है।

 एसएसपी नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में आज दिनाँक 20-04-2025 को वीकेंड के दृष्टिगत नैनीताल, भवाली, कैची, भीमताल और काठगोदाम जैसे प्रमुख स्थानों पर सुगम और निर्बाध यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए विशेष पुलिस बल तैनात* किया गया है। 

 हर चौराहे, प्रमुख मोड़ और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस अधिकारी व पुलिस के जवान सक्रिय* रूप से कार्य कर रहे हैं, ताकि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

एसएसपी मीणा ने कहा कि बढ़ते यातायात के दबाव* के कारण थोड़ा बहुत जो भी जाम की समस्याएं आ रही है उसको खुलवाने के लिए नैनीताल पुलिस लगातार प्रयासरत है। 
 "नैनीताल पुलिस पर्यटकों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। *हमारा प्रयास है कि हर आने वाला व्यक्ति न केवल प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले, बल्कि सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का भी अनुभव करे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page