उत्तराखण्ड
नैनीताल पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान व नकदी बरामद,
हल्द्वानी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में जिले में लगातार चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चोरी और नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने तथा पंजीकृत मामलों के शीघ्र अनावरण हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।इसी क्रम में 27 अक्तूबर 2025 की रात कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र अंतर्गत स्थित मोतीमहल रेस्टोरेंट में छत के रास्ते से घुसकर अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर एक आईफोन, एक तांबे की गागर और नगद राशि चोरी कर ली गई थी। मामले में कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्या 362/25 धारा 305/331(4)/317(2) BNS के तहत पंजीकृत हुआ था।एसएसपी नैनीताल के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी पवन बिष्ट पुत्र जीवन सिंह बिष्ट निवासी ज्योलिकोट, बीरबट्टी (नैनीताल) को रेलवे ट्रैक के पास धोबी मोहल्ला, राजपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया।आरोपी के कब्जे से चोरी गया आईफोन, एक तांबे की गागर और दो हजार पांच सौ बीस रुपये नगद बरामद किए गए हैं।गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में उप निरीक्षक रेनू सिंह, हेड कांस्टेबल इसरार नबी, कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी तथा कांस्टेबल अनिल गिरी शामिल रहे।वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।






















