Connect with us

उत्तराखण्ड

नशा मुक्त अभियान ही मेरा संकल्प हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी

“ नशा मुक्ति अभियान”। आओ हम सब मिलकर नशाखोरी को ख़त्म करें हल्द्वानी चोरगलिया रोड गफ़ूर बस्ती के चोक में नशे के ख़िलाफ़ पूर्व केबिनेट मंत्री हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी , पार्षद लईक़ कुरेशी एव इमाम ख़्वाजा मस्जिद मोलाना सलीम साहब वे मस्जिद जलाल शाह बाबा के इमाम ग़ुलाम जिबराईल साहब के सोजन्ये से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने कहा कि नशा खोरी समाज के लिये एक ऐसा कोड़ है कि यदि एक़ व्यक्ति नशा करता हे तो वो अपने आपको तो नुक़सान पहुँचाता ही है ।साथ ही अपने तमाम लोगों को भी प्रभावित करता है। क्यों कि नशा करने वाला जहां नशे के लिये अपने पैसे बर्बाद करता है। वही साथ-साथ अपनी सेहत को नुक़सान पहुँचाने के साथ साथ तमाम घातक बीमारियों को भी नियोता देता है और अपने सम्पूर्ण परिवार वे सहयोगियों को भी दुःखी रखता है। श्री सिद्दीक़ी ने कहा कि नशा एक काल की तरह है। हमें इससे अपने समाज एवं आने वाली नस्लों को हर हाल मैं बचाना हे । इसके लिये गोष्ठी में मोजूद अधिकारियों से भी श्री सिद्दीक़ी ने कड़ी कार्यवाही करने की माँग करते हुए आम जनता से भी प्रशासन की हर सम्भव मदद करने की अपील की । साथ ही श्री सिद्दीक़ी ने सोशल मीडिया पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के साथ साथ कई प्रदेशों में चुनाव नज़दीक है! इस लिये हमें बहुत चोकन्ना रहना है क्योंकि तमाम तरह की अफ़वाहों से माहोल ख़राब करने की कोशिश की जा सकती है। इसलिये यदि किसी भी व्यक्ति के पास कोई भावना भड़काने वाला मेसेज आता हे तो बराये मेहरबानी उसे आगे फ़ॉर्वर्ड ना करें तुरन्त इसकी सूचना पुलिस या प्रशासनिक अधिकारियों को या अपने क्षेत्र केस सम्मानित व्यक्ति को सूचित करें। इमाम मोलाना सलीम साहब गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा इस्लाम में तो क़तन हराम हे । लेकिन कोई भी धर्म नशे की पेरवि नहीं करता है । अफ़सोस की बात है कि आज हमारा माअशरा जिस रफ़्तार से नशे की तरफ़ बड़ रहा है। इसके नताइज बहुत ख़राब होने वाले है। उन्होंने कहा नशा करने वाले जितने क़सूरवार है उससे कही ज़्यादा नशे के कारोबारी वे उसको बढ़ावा देने वाले है। एसे लोगों के ख़िलाफ सख़्त से सख़्त कार्यवाही होनी चाहिये और प्रशासन को भी इनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करना चाहिये साथ ही जनता को भी प्रशासन का पूर्ण समर्थन करने के साथ साथ नशे के कारोबारियों का समाजिक बहिष्कार करना चाहिये एसओ बनभूलपुरा परमोद पाठक जी ने जनता को पूरा आस्वशान दिया के पुलिस प्रशासन पूरी तरह से इस पे सकत करवाई करेंगे। इस कार्यक्रम में मौजूद जावेद सिद्दीकी अरशद अयुब इस्लाम मिकरानी विक्की खान उमेर सिद्दीकी ,सय्यद इशरत अली,अबू तसलीम अलीम अंसारी, जावेद मिकरनी सालिम सिद्दीकी सहित सेक़डो लोग मोजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page