उत्तराखण्ड
अतिक्रमण हटाने से पहले नगर निगम को अपनी कार्यप्रणाली को सुधारना चाहिए। सुमित ह्रदयेश
अतिक्रमण के नाम पर आजकल हल्द्वानी में अनावश्यक रूप से आम और खास हर किसी को परेशान किया जा रहा है। वो निंदनीय है।
अतिक्रमण रोकना नगर निगम का मुख्य कार्य होता है और इसके बाद भी अतिक्रमण होना नगर निगम की असफल कार्यप्रणाली का जीवंत उदाहरण है।
नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण को संरक्षण देकर पहले तो अतिक्रमण करवाया जाता है फिर किसी दवाब में आकर उक्त अतिक्रमण को हटाने के लिए तोड़फोड़ करके उन लोगो को बेरोजगार किया जाता है जिन लोगों से पहले अवैध रूप से रुपये लेकर अवैध निर्माण करवाया होता है।
नगर निगम द्वारा किसी भी व्यक्ति या परिवार के साथ इस प्रकार का कृत्य अमानवीय है।
अतिक्रमण हटाने से पहले नगर निगम को अपनी कार्यप्रणाली को सुधारना चाहिए। अवैध संरक्षण से होने वाले अवैध निर्माणों को रोकना चाहिए तथा अतिक्रमण ढहाने से पहले सभी लोगो के रोजगार की उचित व्यवस्था करनी चाहिए।
मेरी पूर्ण संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ है और उन सभी के रोजी रोटी के लिए मैं हर संभव कार्य करूँगा।