उत्तराखण्ड
नगर निगम ने मैजिक जीनी एजेंसी को स्वच्छता व्यवस्था में सख्त निर्देश दिए
हल्द्वानी। नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर मैजिक जीनी एजेंसी के साथ विशेष बैठक कर कड़े और महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। नगर आयुक्त महोदया ने एजेंसी को स्पष्ट आदेश दिए हैं कि सफाई संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में नगर निगम ने मांग की है कि सभी सफाई वाहन पूरी तरह से चालू और जीपीएस प्रणाली सक्रिय रखी जाए। एजेंसी को दस दिनों के भीतर सभी वाहनों की फिटनेस जांच अनिवार्य कराते हुए शिकायत प्रकोष्ठ के लिए दो कर्मचारियों की नियुक्ति करनी होगी। साथ ही नागरिकों की शिकायतों के लिए वार्ड 1 से 33 के लिए हेल्पलाइन नंबर 9458178738 व 9997680443 और वार्ड 34 से 60 के लिए 8882610000 जारी किए गए हैं। ये नंबर समय पर शिकायतों को सुनेंगे और समाधान कराएंगे।
नगर निगम ने साफ़ किया है कि एजेंसी को घर-घर और वाणिज्यिक क्षेत्रों से समय पर कचरा संग्रहण करना अनिवार्य होगा। निर्देशों का उल्लंघन पाए जाने पर नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगी।
बैठक में नगर आयुक्त महोदया, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी, मैजिक जीनी एजेंसी के प्रोजेक्ट हेड श्री जसवीर सिंह व श्री निर्भय सिंह तथा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट से विवेक यादव उपस्थित थे।















