उत्तराखण्ड
शहर को साफ रखने में हमारा सहयोग करे, नगर निगम आयुक्त ऋचा सिंह
हल्द्वानी ,,महापौर गजराज सिंह बिष्ट द्वारा प्रथम बोर्ड बैठक पर एक संकल्प लिया था कि 15 मई से 30 जून का सफाई अभियान चलाया जाएगा जिसमें। सभी शहर की सम्मानित जनता से भी अपील की गई थी इस दौरान नगर निगम आयुक्त ऋचा सिंह द्वारा शहर में लगातार हजारों कुंतल कूड़ा रोज निकाला जा रहा है जिसमें नगर निगम आयुक्त ऋचा सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कूड़ा नालियों में न फेंके ,,कूड़ा नालियों में फंस जाने के कारण पानी सड़को पर घरों में प्रवेश करता है, उन्होंने कहा कि आप कूड़ा कंटेनर में ही डाले ताकि कूड़ा वाहन आपके यहां से ले जाएगा , उन्होंने अपील भी की है अगर कोई भी कूड़ा सड़को पर या नालियों में डालता पाया गया तो खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी उन्होंने कहा कि शहर को साफ और सुंदर बनाने में हमारा सहयोग करे ,आज लगातार हजारों कुंतल कूड़ा उठाने में नगर निगम के सफाई नायक एवं सफाई हवलदार इस शहर की सफाई व्यवस्था में लगे हुए हैं उनको भी हमे मनोबल बढ़ाने में हमारा सहयोग करे,,
















