उत्तराखण्ड
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने चलाया स्वच्छता अभियान,गंदगी देख कर किए दुकानदारों के चालान,,
हल्द्वानी। स्वच्छता अभियान के आज नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने अभियान चलाया जिसमें। बाजार में गंदगी का अम्बर लगा हुआ था जिसमें महिला अस्पताल से नानक स्वीट तक एवं छोटी मंडी एवं बाजार की गलियों में और मंगल पड़ाव चौड़ीकरण पर अतिक्रमण के विरुद्ध गंदगी के विरुद्ध अभियान चलाया गया इस अभियान में नगर निगम के साथ अपर जिलाधिकारी भी उपस्थित थे उन्होंने बताया इस अभियान में गंदगी पर और अतिक्रमण पर 10000 के चालान भी नगर निगम के द्वारा किए गए, उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर पुनः गंदगी पाई तो स्वच्छता अधिनियम के तहत चलानी करवाई अमल में लाई जाएगी,,

