उत्तराखण्ड
नगर निगम प्रशासन द्वारा नालियों के चोरी हुए जाल स्क्रैब की दुकान से किए बरामद ,
हल्द्वानी शहर में नगर निगम द्वारा नालियों में जाल बिछाए हुए थे तथा विगत दिनों में वो चोरी हो गए जिसमें नगर निगम की टीम के द्वारा प्रशासन के साथ स्क्रैब का काम करने वाले दुकानों का निरीक्षण किया गया जिसमें से नगर निगम की नालियों के ऊपर बिछाए गए सात जाल की बरामदगी की गई.. नगर निगम में लगातार जाल चोरी होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी उक्त मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है..उक्त दुकान रेलवे क्रॉसिंग वनभूलपूरा के पास स्थित थी , अक्सर ये कूड़ा बीने वाले आधी रात को जाल उखाड़ कर बेच देते थे,इस बीच नगर निगम की टीम द्वारा इसकी रेकी की जा रही थी तथा आज ये स्क्रैब की दुकान से बरामद किए गए,

