Connect with us

उत्तराखण्ड

महिला सुरक्षा को नगर प्रशासन एवं परिवहन विभाग के अधिकारी ने चलाया अभियान,,

पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी: शहर में महिला सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी एसओपी का पालन न करने पर प्रशासन और आरटीओ विभाग ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की। उपसोमवार को कालाढूंगी रोड, नैनीताल रोड और वर्कशॉप लाइन समेत विभिन्न क्षेत्रों में 100 से अधिक ऑटो और ई-रिक्शा के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और आरटीओ प्रवर्तन अधिकारी गुरदेव सिंह ने बताया कि महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सभी ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को सत्यापन कराने और निर्धारित ड्रेस कोड अपनाने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके कई चालकों ने एसओपी का पालन नहीं किया, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। प्रशासन ने साफ किया है कि यदि चालक नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो आगे और सख्त कदम उठाए जाएंगे। महिला सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपाई ने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, जो संयुक्त अभियान परिवहन विभाग के साथ चलाया जा रहा है परिवहन अधिकारी गुरदेव सिंह ने कहा एस ओ पी के तहत नियमों का पालन करना अनिवार्य है अगर कोई भी चालक इस तरह की लापरवाई में पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी,

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page