उत्तराखण्ड
नगर प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन ने की अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई ,,
हल्द्वानी,,,माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य सरकार नजूल की चिन्नहीकरण के साथ आज नगर निगम प्रशासन एवं नगर प्रशासन द्वारा नजूल भूमि पर अतिक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों के अनुपालन में एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए, उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) हल्द्वानी श्री राहुल शाह एवं नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी श्रीमती ऋचा सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र के उजाला नगर स्थित नमरा मस्जिद के निकट नजूल भूमि पर अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई।
उक्त नजूल भूमि का क्षेत्रफल लगभग 480 वर्ग मीटर है, जिसकी बाजार मूल्य करोड़ों रुपये आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान नगर निगम द्वारा स्थल पर चेतावनी बोर्ड स्थापित किया गया, जिससे आमजन को अवगत कराया जा सके कि यह सरकारी भूमि है एवं इस पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण दंडनीय अपराध है।
