उत्तराखण्ड
नगर प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन का चला अतिक्रमण में चला पीला पंजा,,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी काफी लंबे समय से अतिक्रमणकारियों ने सरकारी जमीनों पर कब्जा जमाए बैठे हुए ,कुछ राजनीतिक दलों से जुड़े हुए कुछ अपना रसूख के चलते लेकिन नगर आयुक्त ऋचा सिंह एवं उपजिलाधिकारी राहुल शाह की संयुक्त कार्यवाही में आज लाइन नंबर 12 में स्थित बकरा मीट मार्केट के पास में गली में गली को कवर करते हुए भैंसों का तबेला बना कर उस गली को बंद कर दिया गया था वहा से अतिक्रमण हटाते हुए गली खोली गई। इसके अतिरिक्त लाइन नंबर 13 में भी इसी तरह के अतिक्रमण से खाली कराया गया। राजपुरा में नज़ाकत खान के बगीचे में लगभग 3000 स्क्वायर फीट भूमि को भी टीम द्वारा अपने कब्जे में लिया। टनक पुर रोड स्थित नगर निगम के बकरा स्लॉटर में अतिक्रमण किया गया था। उस स्थान पर लोगों ने खच्चर बांधे जा रहे थे। 6 खच्चरों को नगर निगम द्वारा अपने कब्जे में लेते हुए उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। जिस तरह आज सरकारी जमीनों पर कब्जा किया हुए बैठे हैं या जिन भूमियों की लीज खत्म हो गई है उन पर प्रशासन की पैनी नजर है, नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा कि जिसने भी सरकारी जमीनों पर कब्जा किया है वह तुरंत खाली कर दे,
