Connect with us

उत्तराखण्ड

2 मार्च को होगा बहुउद्देशीय वृहद विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन,


पिथौरागढ़ ,,,माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 02-03-2025 (रविवार) को स्टेडियम मैदान, पिथौरागढ़ में प्रातः 10 बजे से बहुउद्देशीय वृहद चिकित्सकीय एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मान्नीय वरिष्ठ न्यायमूर्ति / कार्यपालक अध्यक्ष, मान्नीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल श्री मनोज तिवारी जी द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। तथा जिसमें शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र व्यक्तियों को उनकी पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु सम्बन्धित विभागों (समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास विभाग आदि) द्वारा विभागीय स्टॉल लगाकर पात्र व्यक्तियों को शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी तथा विधिक एवं शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page