उत्तराखण्ड
सेवा सुशासन एवं विकास के तीन वर्ष पखवाड़े के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन,
नैनीताल ,, सेवा सुशासन एवं विकास के तीन वर्ष पखवाड़े के तहत नैनीताल जिले के विकासखंड रामनगर में बुधवार को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया इस दौरान उन्होंने शिविर में लगे स्टालों का भी अवलोकन किया गया।
शिविर में अपने सम्बोधन में विधायक श्री विष्ट ने उत्तराखंड सरकार द्वारा विगत 3 वर्षों में किए गए विकास कार्यों से अवगत कराते हुए कहा कि राज्य सरकार अंतिम छोर में खड़े हरएक व्यक्ति तक विकास कार्य पंहुचाने हेतु कतिबद्ध है, इसी दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है यह सरकार का मूल मिशन है । उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि गाँव में रह रहे हर व्यक्ति की आजीवका में सुधार आये।
कार्यक्रम में समाज कल्याण, चिकित्सा, पशु चिकित्सा, बाल विकास , खाद्य विभाग, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, विद्युत, पेयजल, शिक्षा विभाग एन0आर0एल0एम0 ,रीप व महिलासमूहों द्वारा अपने -अपने स्टॉल लगाकर अपने अपने विभागों की योजनाओं का बृहद प्रचार करते हुए लोगों को लाभान्वित किया गया। शिविर में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट10लाभार्थियों एवं कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मान पुस्कार आत्मा योजना जिला स्तरीय पुरस्कार 25000 का चैक पुष्कर सिंह भरड़ा ग्राम बंदोबस्ती के साथ ही ब्लॉक स्तरीय पुरस्कार गोविंद लाल गांधीनगर को 10
000 चैक वितरित किया गया (एन आर एल एम) योजना के अंतर्गत शारदा समूह को( 2लाख)एवं ओम स्वयं सहायता समूहों को एक लाख पचास हजार, ग्राम- कानियां की महिलाओं को पशु पालन एवं कृषि व्यवासाय संवर्द्धन हेतु पीएनबी चैक वितरित किया गया। वही 10 लखपति दीदी को उनके हुनर से जैसे जैविक खेती मशरूम उत्पादन पेंटिंग एवं बुटीक इंदिरा अम्मा जैविक कृषि ऊन वस्त्र बुकर आटा चक्की किरना स्टोर हर्बलचाय पौली हाउस बैंक सखी फल लघु उद्योग एवं कार्य करने वालियों लखपति दीदी को भी पुरस्कृत किया गया।
खाद्य विभाग के स्टॉल पर लगभग 15 राशन कार्ड प्रकरण निस्तारित किये गये
शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टीम द्वारा अपने स्टॉल पर शिविर लगाकर 113 लोगों का का पंजीकरण स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें शुगर की जॉच , उक्त रक्त चाप का निःशुल्क परीक्षण 100 लोगों का किया गया व मौके पर निःशुल्क दवाईया वितरित की गयी कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यार्थियों एवं 90% अंक ऊपर के परीक्षार्थियों को भी प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किय गया।
शिविर में सभी विभागों द्वारा अपने विभाग से सम्बंधित जानकारियां भी दी गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग कृत्रिम अंगों के 04 किट का वितरण किया गया,06 वृद्वावस्था पेंशन,03 विधवा 02विकलांग,भरण पोषण 01,किसान पेंशन, तिलू रौतेली पेंशन, परित्यकता पेंशन की जानकारी के साथ ही फार्म भरवाए गए व निराकरण किया गया। बाल विकास विभाग द्वारा 40 को गौरा नन्दा योजना व सुरक्षा सेवा प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऑफलाईन विकलांग प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य परीक्षण के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा दवा का वितरण के साथ ही पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति, ड्रग्स फ्री अफीम गांजा स्मैक शराब मादक पदार्थों से मुक्त देवभूमि बनाने के लिये जागरूकता अभियान
चलाया गया। इसके साथ ही विद्युत, पेयजल, शिक्षा विभाग, लोक निमार्ण पंचायत, नगर पालिका परिषद, पर्यटन, सेवायोजन, श्रम,उद्योग, आपूर्ति, मत्य विभाग कृषि मण्डी सीमिति द्वारा सीमान्त एंव लघु सामान्य कृषक विपणन बोर्ड द्वारा लाभानित होने वाले किसानों को योजनाओं की जानकारियां दी गई कौशल विकास एवं सेवायोजन व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया संचालित कल्याणकारी योजना की भी जानकारी लाभार्थियों को जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में उप जिला अधिकारी राहुल शाह तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति एवं कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

