उत्तराखण्ड
उत्तराखंड सरकार के गौरवपूर्ण 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भीमताल ब्लॉक में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन,
पवनीत सिंह बिंद्रा
नैनीताल (भीमताल) उत्तराखंड सरकार के गौरवपूर्ण 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को भीमताल ब्लॉक में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा लोगों की समस्याएं का निस्तारण किया गया,शिविर में दिव्यांगों को बैसाखी, एक व्हील चेयर प्रदान की गई। साथ ही गरीब लड़कियों की शादी के लिए शादी अनुदान के रूप में 50000 के तीन चेक भी लाभार्थियों को वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी गई।
इस दौरान भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम मौजूद रहे। वहीं विकास खण्ड रामगढ़ के सभागार में भी बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 10 पेंशन सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण किया गया व 02 पात्र दिव्यांगों को व्हीलचेयर वितरित की गई।स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

