Connect with us

उत्तराखण्ड

जितुवा पीपल में बहुउद्देशीय शिविर, 94 शिकायतें दर्ज, कई का मौके पर निस्तारण,

बेतालघाट, 16 सितंबर
विकास खंड बेतालघाट के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जितुवा पीपल में मंगलवार को बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुआ। शिविर में ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पानी और आपदा जैसी समस्याओं को संबंधित विभागों से आए अधिकारियों के समक्ष रखा, जिनमें से कई का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।शिविर में कुल 94 शिकायतें प्राप्त हुईं। उप जिलाधिकारी कैंचीधाम मोनिका ने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग ने 95 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित कीं। ग्राम विकास विभाग द्वारा 41 लोगों को बीपीएल कार्ड तथा 10 लोगों को स्वच्छता किट उपलब्ध कराई गई।शिविर में कई विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी और लाभ भी प्रदान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संजय बोरा, तहसीलदार नेहा टम्टा, खंड विकास अधिकारी पंकज जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप बोरा समेत कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page