उत्तराखण्ड
सांसद अजय भट्ट ने बच्चों के लिए की बड़ी पहल, वीडियो कॉल से लिया संज्ञान,,
लालकुआं (नैनीताल), 18 सितम्बर।
नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बच्चों की शिक्षा और भोजन व्यवस्था को लेकर उल्लेखनीय पहल की है। लालकुआं स्थित कन्या जूनियर हाई स्कूल के जर्जर रसोईघर की जानकारी सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से सांसद तक पहुँची। सांसद ने तत्परता दिखाते हुए ₹2.5 लाख की धनराशि नए रसोईघर के निर्माण के लिए स्वीकृत की।इसके अलावा, पास के प्राइमरी स्कूल में कंप्यूटर और प्रिंटर की सुविधा नहीं होने पर सांसद ने बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए ₹1 लाख रुपये की सहायता से नया कंप्यूटर और प्रिंटर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। सांसद अजय भट्ट की इस संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई से स्कूल प्रबंधन, बच्चों और अभिभावकों में खुशी का माहौल बना है।क्षेत्रवासियों ने सांसद को सच्चा जनसेवक बताते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि अजय भट्ट जी की प्राथमिकता सदैव जनता की समस्याओं का समाधान रही है। जनता ने उनके प्रयासों की सराहना की है, और एक बार फिर क्षेत्र में नेतृत्व की सकारात्मक मिसाल पेश की है.
















