Connect with us

उत्तराखण्ड

सांसद अजय भट्ट ने मंगोली थापला की 9 किलोमीटर सड़क के सुधारीकरण कार्य का किया शिलान्यास ,,

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने सोमवार को नैनीताल के विभिन्न इलाकों में कई कार्यक्रमों में शिरकत की इस दौरान श्री भट्ट ने जहां मंगोली थापला की 9 किलोमीटर सड़क के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया तो वहीं दूसरी तरफ पायलट बाबा के आश्रम के समीप से गेठिया गांव तक 93.50 लाख की लागत से सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान श्री भट्ट ने कई गांव का भ्रमण किया स्थानीय लोगों व नैनीताल में पर्यटकों से भी मुलाकात की।

सोमवार को सांसद अजय भट्ट ने नैनीताल विधानसभा के अंतर्गत मंगोली, खमारी, थपला, जलालगांव, रोखड़, मोटर मार्ग का एसडीबीसी और पीसी द्वारा सतह सुधार एवं क्षतिग्रस्त दीवारों आदि कार्य का शिलान्यास किया। लगभग 9.3 किलोमीटर लंबी सड़क का 456.25 लाख की लागत से सुधारीकरण कार्य होगा। श्री भट्ट ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार अंतिम व्यक्ति तक विकास की हर योजनाओं को पहुंचाने के लिए सतत प्रयासरत हैं। श्री भट्ट ने इसके बाद नैनीताल के तल्ला वज़ून गांव का भ्रमण किया, इस दौरान प्राकृतिक सौंदर्य एवं संसाधन से भरपूर इस गांव में प्राकृतिक खेती और ऑर्गेनिक खेती को देखते हुए श्री भट्ट ने कहा कि यहां की ऑर्गेनिक सब्जियों वोकल फॉर लोकल का एक नायाब उदाहरण है। इसके अलावा श्री भट्ट ने नैनीताल में मां मनसा देवी के मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए माता के दर्शन किए इस दौरान मां मनसा देवी में मार्ग चौड़ीकरण मामले का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मौके से ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान भट्ट ने देश-विदेश से आए विभिन्न स्थानों पर पर्यटकों से भी मुलाकात की और उनसे बातचीत करते हुए नैनीताल पहुंचने पर उनका स्वागत किया।

इसके अलावा सांसद भट्ट ने नैनीताल जिले के अंतर्गत पायलट बाबा आश्रम के समीप मुख्य मार्ग से पायलट बाबा कॉलेज और गेठिया गांव तक मार्ग सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया जिसकी लागत 93.50 लाख रुपए है। इस दौरान श्री भट्ट स्थानीय लोगों से मुलाकात की। श्री भट्ट ने अपने नैनीताल दौरे के दौरान कई परिवारों में पहुंचकर हाल में हुए उनके पारिवारिक सदस्यों के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।

इस दौरान भट्ट के साथ नैनीताल विधायक श्रीमती सरिता आर्या, दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा ,सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, हिमांशु बिष्ट, हरीश बिष्ट ,पुष्कर मेहरा, संजू वर्मा सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page