उत्तराखण्ड
पूर्व केंद्रीय मंत्री,अजय भट्ट ने टीबी उन्मूलन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन के बात कार्यक्रम में सम्मिलित हुए,
हल्द्वानी,,पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने आज हल्द्वानी स्थित अपने आवास में टीबी उन्मूलन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन के बात कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए विभिन्न विधानसभाओं से आए लोगों की समस्याओं को सुना।
अजय भट्ट ने रविवार को बच्ची नगर स्थित अपने आवास में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में शिरकत करते हुए राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्थानीय लोगों को शपथ दिलाई और टीबी उन्मूलन में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की साथ ही दो टीबी के मरीज को गोद लेते हुए उनको पोषण किट भी वितरित की इसके पश्चात श्री भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना जिसमें उत्तराखंड में हुए राष्ट्रीय खेलों को प्रधानमंत्री जी ने जमकर सराहना की है। इसके अलावा श्री भट्ट ने अपने आवास में संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विधानसभाओं से आए जनप्रतिनिधियों, आम जनता व सामाजिक संगठन के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उनकी समस्याओं को सुना तथा दूरभाष पर संबंधित विभागों के अधिकारियों से समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।

