उत्तराखण्ड
सांसद अजय भट्ट ने बिंदुखत्ता में 25 वर्षों से जर्जर पुलिया के निर्माण की घोषणा की,
लालकुआँ। बिंदुखत्ता क्षेत्र के शिवपुरी शीशम भुजिया नंबर 6 के ग्रामीणों को लंबे समय से एक नई पुलिया का इंतजार था। मंगलवार को सांसद अजय भट्ट के सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने क्षेत्र में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। ग्रामीणों ने लगभग 25 वर्षों से जर्जर पड़े लकड़ी के पुलिया का मुद्दा उठाया।
इस पर सांसद प्रतिनिधि ने वीडियो कॉल के जरिए सांसद अजय भट्ट को स्थिति से अवगत कराया। सांसद अजय भट्ट ने तत्काल सांसद निधि से नए पुलिया के निर्माण की घोषणा करते हुए धनराशि स्वीकृत कर दी।
इस पहल से क्षेत्रवासियों में उत्साह है और उन्होंने सांसद अजय भट्ट और उनके प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती का आभार व्यक्त किया। अब ग्रामीणों को सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।
















