Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय और IIT रुड़की के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर,,

राज्य में उच्च शिक्षा, अनुसंधान और तकनीकी नवाचार को मिलेगी नई दिशा

हल्द्वानी/देहरादून,
उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की के बीच मंगलवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह साझेदारी राज्य में उच्च शिक्षा, शोध-अनुसंधान तथा तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।कार्यक्रम में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से प्रो. गिरजा पांडे ने IIT रुड़की के निदेशक प्रो. कमल किशोर पंत का औपचारिक स्वागत किया। अपने संबोधन में प्रो. पांडे ने कहा कि यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच पाठ्यक्रम विकास, अनुसंधान एवं नवाचार को प्रोत्साहन देगा। इसके माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्रों और शोधार्थियों को उन्नत प्रयोगशालाओं, तकनीकी संसाधनों और प्रशिक्षण सुविधाओं का सीधा लाभ मिलेगा।IIT रुड़की के निदेशक प्रो. कमल किशोर पंत ने बताया कि कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, जैविक नवाचारों और डेटा-सेंसर आधारित तकनीकों को किसानों तक पहुंचाने के लिए संस्थान विशेष प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि हिमालयी क्षेत्रों में भूस्खलन जैसी समस्याओं के समाधान के लिए सेंसर आधारित स्वदेशी तकनीक विकसित की जा रही है, जिससे राज्य की संवेदनशील भौगोलिक परिस्थितियों में राहत मिलेगी।प्रो. पंत ने यह भी कहा कि संस्थान स्वदेशी तकनीक निर्माण, ऑनलाइन एवं हाइब्रिड प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दे रहा है। उन्होंने उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय की भूमिका को इस दिशा में निर्णायक बताया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने बताया कि मुक्त विश्वविद्यालय भविष्य में IIT रुड़की की तर्ज पर एजुकेशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर (EMRC) स्थापित करने की योजना पर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पाठ्यक्रमों का लाभ अब अंतरराष्ट्रीय स्तर तक छात्रों द्वारा लिया जा रहा है।कार्यक्रम का संचालन प्रो. आशुतोष भट्ट ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ. खेमराज ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्रो. जीतेंद्र पांडे, प्रो. राकेश रयाल, प्रो. रेनू प्रकाश, प्रो. पी. डी. पंत, डॉ. बालम दफौटी सहित अनेक शिक्षक और अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page