Connect with us

उत्तराखण्ड

भारत-नेपाल सीमा पर काली नदी का मोटर पुल शीघ्र चालू, व्यापार को मिलेगी नई रफ्तार — नेपाल राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा,,

पिथौरागढ़। नेपाल के भारत राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा ने धारचूला के छारछुम गांव में काली नदी पर बन रहे मोटर पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह पुल जल्द चालू होगा, जिससे भारत-नेपाल व्यापार और सामाजिक संबंध मजबूत होंगे।चंपावत के बनबसा पुल के बाद उत्तराखंड का यह दूसरा नेपाल-संबंधी मोटर पुल है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 2022 में इसकी आधारशिला रखी थी। यह सीमांत विकास, व्यापार विस्तार और सहयोग का माध्यम बनेगा।निरीक्षण में डीसीएम डॉ. सुरेंद्र थापा, राजनयिक अम्बिका जोशी, प्रकाश मल्ला व अन्य उपस्थित रहे। पीडब्ल्यूडी ईई अरुण ने बताया कि 110 मीटर स्पैन का 10.50 मीटर चौड़ा पुल तैयार है। एक ओर की संपर्क सड़क इस माह 끝 तक, दूसरी ओर की मार्च 2026 तक पूरी होगी।अस्कोट खंड ईई के अनुसार, दोनों ओर सड़कें व सुरक्षा-कस्टम शेड बनने पर पुल चालू हो जाएगा। डीएम आशीष भटगांई ने अस्थायी शेड बनाने के निर्देश दिए हैं, जबकि धारचूला एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने सड़क निर्माण में तेजी की पुष्टि की।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page