उत्तराखण्ड
धूमधाम से मनाया सारथी फाउंडेशन समिति के द्वारा मातृ दिवस,,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी सारथी फाउंडेशन समिति के द्वारा मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम निजी बैंकट हॉल नहर कवरिंग मुखानी रोड पर संपन्न हुआ।
आज मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर सारथी फाउंडेशन ने महिलाओं को बैच और प्रतीक चिन्ह, गिफ्ट देकर सम्मानित किया इस अवसर पर संस्था ने विशेष रूप से नेशनलिस्ट ऑफ जर्नालिस्ट इंडिया के उत्तराखंड की प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी जी को सर्जना चित्र देकर शौल पहनाकर तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।
संस्था द्वारा “सर्जना”विचार गोष्ठी कर अपने अपने विचार व्यक्त किए,
संस्था अध्यक्ष नवीन पन्त द्वारा आये हुए सभी लोगों का स्वागत अभिनन्दन कर अपने विचार व्यक्त कर सभी को मात्र दिवस की बधाईयां दी,
मुख्य अतिथि दया जोशी जी ने कहा कि “सर्जना” मे ही संसार है हर दिन ही मां का होता है, उन्होंने सारथी फाउंडेशन के कार्यो की सराहना कर शुभकामनाएं दीं,
आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष नवीन पन्त द्वारा चार लोगो को सारथी फाउंडेशन का आई कार्ड पहनाकर संस्था ज्वाईन कराई गई जिसमें डाक्टर उमा जोशी, दया पन्त, रुपाली सक्सेना, मुन्नी पन्त का संस्था पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया,
सभी नये सदस्यों द्वारा संकल्प लिया गया कि वह संस्था में ईमानदारी से संकल्परत रहते हुए सदा कार्य करेंगे,
सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा मात्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित”सर्जना”गोष्ठी में अपने अपने विचार व्यक्त कर कविता पाठ भी किया गया,
संस्था सचिव ज्ञानेंद्र जोशी द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया,
संस्था के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप सबरवाल,डां जाकिर हुसैन, सोशल मीडिया प्रभारी केतन जैसवाल, संतोष गौड़ द्वारा सभी का स्वागत अभिनन्दन किया गया
संस्था की पदाधिकारी पूजा पन्त द्वारा “सर्जना” गोष्ठी में बनाएं गये से सभी का अभिवादन कर चित्र को अतिथि दया जोशी जी को प्रदान किया,
आज के कार्यक्रम मै संस्था अध्यक्ष नवीन पंत,सचिव ज्ञानेद्र जोशी, समन्वयक दीक्षा पन्त पाण्डे,जाकिर हुसैन,केतन जायसवाल,रंजना जोशी,बबिता टकवाल,रमा जोशी,वर्षा टंडन,भावना जोशी,गीता बेलवाल,हेमा जोशी,मीना साही,भावना पांडे,शीला भट्ट,कौशल्या जोशी, संतोष गौड़,पूजा पन्त,प्रदीप सबरवाल,डॉ दीप्ति जोशी, डॉ उमा जोशी,मुन्नी पन्त, दया पन्त,रुपाली सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
