Connect with us

उत्तराखण्ड

बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर में लगभग 7,000 से अधिक व्यक्ति लाभान्वित,


पिथौरागढ़ ,मान्नीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़ के तत्वावधान में दिनांक 02-03-2025 स्टेडियम मैदान, जिला पिथौरागढ़ में वृहद बहुउद्देशीय विधिक–चिकित्सकीय जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, उक्त शिविर में सर्वप्रथम मान्नीय जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़ श्री शंकर राज द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारम्भ किया गया, इसके पशचात उन्होंने आमजनता को बताया कि शिविर का आयोजन आमजनता के लिए लाभदायक अथवा दूरगामी परिणाम देने वाला है। इस तरह के शिविर से आम जनमानस में विधिक सेवाओं का प्रभावी रूप से प्रचार-प्रसार किया जा सकता है तथा उन्हें मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध कराई जा सकती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़ के कार्य एवं प्रणाली जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आच्छादित हैं एवं ऐसे बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से घर-घर तक कानूनी जानकारी पहुंचाई जा रही है, जिससे कोई भी व्यक्ति न्याय पाने से वंचित न रह सके।
श्रीमती मंजू देवी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़ द्वारा तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवाऐं योजना, 2015 के बारे में आमजनता को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा यह भी बताया गया कि अगर किसी के पास पैरवी के लिये अधिवक्ता नहीं है तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पत्र दे सकता है जिससे कि उसे निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त हो सके। साथ ही यह भी बताया गया कि न्याय को और अधिक सरल व सुगम बनाने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया है। जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को न्याय के लिए समान अवसर उपलब्ध कराते हुए सबके लिए समान न्याय की व्यवस्था करना है। इसके साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलापों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।
इसके अतिरिक्त शिविर में उपस्थित विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों की जानकारी जैसे वनों को आग से बचाने हेतु आम जनता को आगे आने, पौधा रोपण करने, जल जंगल जमीन के महत्व को बताने, राशन कार्ड, खाद्यान वितरण से सम्बन्धित जानकारी, पहाड़ी एवं ग्रामीण उत्पादों, आदि विभागीय जानकारी भी प्रदान की गयी।
शिविर में अग्रणी बैंक, पिथौरागढ़ द्वारा कुल 46 लाभार्थियों को चैक वितरित किये। श्रम विभाग द्वारा कुल 40 लाभार्थियों को टूल किट प्रदान किये गये। समाज कल्याण विभाग, पिथौरागढ़ द्वारा 04 लाभार्थियों को व्हील चियर प्रदान की गयी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुल 10 मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित किये गये। कृषि विभाग द्वारा 02 फार्म मशीनरी बैंके के तहत जनपद के दो समूहों को किट प्रदान किये गये। गैर सरकारी संस्थान वानु आग्रेनिक किसान सहायता फाउण्डेशन द्वारा 50 किसानों को टूल किट प्रदान किये गये। गैर सरकारी संस्थाना घनश्याम ओली चाईल्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 02 एच०पी० काम्पेक्ट कम्प्यूटर एवं 10 स्कूल बैग का वितरण किया गया। उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत बैंक ऋण से सम्बन्धित 06 चैक का वितरण किया गया। जिला आपदा प्रबन्धन द्वारा 250 भूकम्प से सम्बन्धित पुस्ताकों का वितरण, 150 आपदा से सम्बन्धित पुस्तक, पोस्ट ऑफिस द्वारा 08 नये आधारकार्ड, 18 आधार कार्ड अपडेट में कार्यवाही की गयी। आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 180 व्यक्तियों का उपचार कर निःशुल्क दवाईया वितरित की गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 402 व्यक्तियों को उपचार कर निःशुल्क दवाईयों को वितरण किया गया।
शिविर में, अपर जिला जज श्रीमती गीता चौहान, अपर जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री संजय सिंह, सिविल जज (सी०डि०) श्रीमती आरती सरोहा, सिविल जज टोडी, (सी०डि०)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़ श्रीमती मंजू देवी सिविल जज (जू0डि0) श्रीमती पूनम सिविल जज (जू0डि०), डीडीहाट सुश्री अवन्तिका सिंह चौधरी, अध्यक्ष बार ऐसोशियेशन पिथौरागढ़ श्री मोहन चन्द्र भट्ट, अध्यक्ष बार ऐसोशियेशन, डीडीहाट, श्री रघुनाथ सिंह चौहान सहित जनपद पिथौरागढ़ के समस्त सम्मानित अधिवक्तागण एवं न्यायालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page