उत्तराखण्ड
उत्तराखंड पत्रकार महासंघ कि मासिक बैठक संपन्न।
कुलदीप सिंह ललकार देहरादून
देहरादून ,,उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के समस्त पदाधिकारी व सदस्य जिला कार्यालय सुभाष रोड पर एकत्र हुए।
बैठक कि अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी सुशील चमोली जी ने कि। बैठक में सर्वप्रथम जिला महासचिव कृपाल सिंह बिस्ट जी ने बताया कि दिनांक 30 जुलाई को भारतीय प्रेस परिषद का प्रतिनिधिमण्डल आना है अपने विचार रखें जायँ।
प्रदेश प्रभारी सुशील चमोली जी ने कहा कि जिले का कार्यवाही रजिस्टर व अन्य दस्तावेजों को परिपूर्ण किया जाए।
राकेश शर्मा ने बताया कि संगठन कि मीटिंग सभी का आना अनिवार्य हो।
विनीत जी ने कहा कि पत्रकार चौथा स्तम्भ होने के बावजूद आज उसका कोई वजूद नहीं है।
राकेश कुमार भट्ट ने कहा कि जिले को चलाने के लिए उचित कोष कि विवस्था होनी चाहिए जिससे जिले में लगातार कार्यक्रम हो सकें।
आज कि बैठक में उपस्थित सभी ने अपने अपने विचार रखे।
बैठक के समापन सम्बोधन में प्रदेश प्रभारी श्री सुशील चमोली जी ने सबका धन्यवाद दिया और बताया कि बहुत जल्द एक आम बैठक रखी जायेगी जिसमें सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का अनिवार्य होगा।
सभी पत्रकार हित में संगठन हित में अपने विचार और सुझाव लेकर आएंगे।
आज कि बैठक में जिलाध्यक्ष कैलाश सेमवाल,अरुण
औसमन्ड, धन सिंह बिस्ट, सुश्री टीना वैश्य, श्रीमती कुसुम गुप्ता, श्रीमती इंदु मुमगाई, विनीत गुप्ता, शिव नारायण, राजेंद्र सिराड़ी, मुकेश कुकरेती हरीश करनवाल, कु एंज़ल आदि अन्य उपस्थित रहे।