Connect with us

उत्तराखण्ड

शिक्षक संघ की मांगों पर विधायक सुमित हृदयेश का समर्थन,

पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड द्वारा प्रदेश के तेरहों जिलों में प्रधानाचार्य पद पर सीधी विभागीय भर्ती के विरोध और शत-प्रतिशत पदोन्नति की मांग को लेकर तर्पण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी सिलसिले में शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गिरिश जोशी के नेतृत्व में कुमाऊँ मंडल और जनपद कार्यकारिणी नैनीताल का एक शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश से भेंट करने पहुंचा और अपनी न्यायसंगत मांगों पर समर्थन देने का अनुरोध किया।

शिष्टमंडल ने विधायक के समक्ष प्रमुख मांगें रखीं—

  • प्रधानाचार्य पद पर सीधी विभागीय भर्ती को पूर्णतः निरस्त किया जाए।
  • प्रधानाचार्य पदों पर शत-प्रतिशत पदोन्नति लागू की जाए।
  • स्थानांतरण नीति में आवश्यक सुधार किए जाएं।

विधायक सुमित हृदयेश ने शिक्षक संघ की मांगों को गंभीरता से सुना और तत्काल समर्थन पत्र जारी करते हुए सरकार से शीघ्र और सकारात्मक कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ है और उनकी जायज़ मांगों की अनदेखी उचित नहीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को सरकार के समक्ष पूरी गंभीरता से उठाएंगे।

शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने विधायक के सहयोग के लिए आभार जताया और उम्मीद व्यक्त की कि सरकार उनकी मांगों पर जल्द ठोस निर्णय लेगी। इस अवसर पर संघ के अनेक पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page