उत्तराखण्ड
शिक्षकों की जायज़ मांगों का विधायक सुमित हृदयेश ने किया पूर्ण समर्थन,
हल्द्वानी, 21 सितम्बर 2025 – राजकीय एल0टी0 समायोजित/पदोन्नत शिक्षक संघर्ष मंच उत्तराखण्ड के शिष्टमंडल ने आज हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश से उनके आवास पर मुलाकात कर अपनी लंबित समस्याओं एवं मांगों से अवगत कराया। शिष्टमंडल ने अधीनस्थ शिक्षा प्रशिक्षित (एल0टी0) सेवा नियमावली 2014, संशोधित नियमावली 2019 और वर्ष 2024 में प्रस्तावित संशोधनों से जुड़ा ज्ञापन सौंपा।शिक्षक प्रतिनिधियों ने बताया कि उनकी मांगें वर्षों से लंबित हैं, जिनका शासन स्तर पर समाधान होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षक शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं और उनके साथ अन्याय शिक्षा व्यवस्था और विद्यार्थियों पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।मुख्य मांगों में “पदोन्नति” के स्थान पर “समायोजन” शब्द को जोड़ा जाना, 2009 से पूर्व की सेवा अवधि को नियमावली में मान्यता देना और 2024 के प्रस्तावित संशोधनों को शीघ्र कैबिनेट से पारित कर शासनादेश जारी करना शामिल है।विधायक सुमित हृदयेश ने शिक्षकों की मांगों को न्यायसंगत बताया और कहा कि वे इसे विधानसभा व कैबिनेट में मजबूती से उठाएंगे। उन्होंने शिक्षकों का सम्मान और अधिकार सुरक्षित रखने को प्राथमिकता बताते हुए कहा, “शिक्षक समाज की असली धरोहर हैं, उनकी संतुष्टि से शिक्षा व्यवस्था मजबूत होती है। यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं उनके साथ खड़ा रहूं।”उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि “पदोन्नत शब्द को समायोजित कर चयन और प्रोन्नत वेतनमान को जल्द स्वीकृत किया जाएगा।”इस अवसर पर दिगम्बर फ़ुलोरिया, कैलाश चंद्र पांडे, शिवराज सिंह बनकोटी, गणेश जोशी, रमेश चंद्र जोशी सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
















