Connect with us

उत्तराखण्ड

अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर प्रधानमंत्री को ज्ञापन: पुरुष आयोग एवं पुरुष कल्याण मंत्रालय की मांग,,

हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर बुधवार को “एक समाज श्रेष्ठ समाज” संस्था ने भारत सरकार से पुरुष आयोग एवं पुरुष कल्याण मंत्रालय के त्वरित गठन की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन भेजा। संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू एवं सदस्यों ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं के सुरक्षा हेतु बने कानूनों का दुरुपयोग कर कुछ लोग निर्दोष पुरुषों को झूठे मामले में फंसाकर उनकी जिंदगी और सम्मान को क्षति पहुँचा रहे हैं।संस्था के नेताओं ने बताया कि कई बार पुरुष साक्ष्य देने के बावजूद अपराधी माने जाते हैं, और फिर उनसे समझौते के नाम पर बड़ी रकम वसूली जाती है। जो पुरुष ये रकम नहीं दे पाते, उन्हें जेल भेज दिया जाता है, जिसके कारण उनका सामाजिक व आर्थिक जीवन तबाह हो जाता है। यह स्थिति पुरुषों के मानसिक तनाव को बढ़ाकर आत्महत्या तक ले जाती है।ज्ञापन में पुरुष आयोग एवं पुरुष कल्याण मंत्रालय बनाने, क्षतिपूर्ति योजना, अलग बजट और सरकारी योजनाओं की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए महिलाओं के लिए बने विशेष अधिकारों के दुरुपयोग पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की भी मांग की गई है। संस्था ने कहा कि यदि ऐसा आयोग होता तो पुरुष अपनी कानूनी लड़ाई सामाजिक और कानूनी रूप से लड़ पाते और आत्महत्या की संख्या कम होती।ज्ञापन सौंपने के अवसर पर संस्था के कई पदाधिकारी जैसे कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, मार्गदर्शक मीना जोशी, सुनीता तिवारी, शांति रावत, मनीष साहू, धरमपाल, आयुष नागर, पूजा जोशी आदि उपस्थित रहे।यह ज्ञापन पुरुषों के अधिकारों की रक्षा और सामाजिक सुरक्षा के लिए एक अहम पहल माना जा रहा है ताकि समाज में लैंगिक भेदभाव और असहमति को समाप्त किया जा सके।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page