Connect with us

उत्तराखण्ड

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत मेडिकल कॉलेज ने लगाया स्वास्थ्य शिविर,,

पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी। ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के अंतर्गत बुधवार को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के चिकित्सकों ने नगर निगम हल्द्वानी के सहयोग से नगर निगम परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, महिलाएँ और बच्चे चिकित्सा परामर्श एवं जांच के लिए पहुँचे।कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर निगम महापौर डॉ. गजराज बिष्ट और नगर आयुक्त रिचा सिंह ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तक विभिन्न स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को मजबूत करना एवं कुपोषण की समस्या को कम करना है। उन्होंने कहा कि कैंपों में निःशुल्क दवा और परामर्श जारी रहेगा।शिविर में प्राचार्य डॉ. पंकज सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. साधना अवस्थी सहित विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे। डॉ. जलज गौड़ (कैंसर विभाग), डॉ. विनीता त्रिवेदी, डॉ. श्रुति भट्ट, डॉ. राहुल बिष्ट, डॉ. रफिया, डॉ. आशिका अग्रवाल, डॉ. काजल चौहान, डॉ. जॉली कौशल, डॉ. सुधांशु पांडा और डॉ. ऋतु उपाध्याय समेत अन्य चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।विशेषज्ञों ने महिलाओं व बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर पोषण, एनीमिया की रोकथाम, स्तनपान और संतुलित आहार पर परामर्श दिया। शिविर में 110 मरीजों को स्वास्थ्य जांच के साथ आवश्यक दवाएँ, आयरन एवं कैल्शियम की गोलियाँ भी वितरित की गईं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page