Connect with us

उत्तराखण्ड

मेडिकल एसोसिएशन और व्यापार मंडल प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिरीक्षक से की मुलाकात,

हल्द्वानी, 15 अक्टूबर 2025 — केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट मेडिकल एसोसिएशन हल्द्वानी व प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल आज पुलिस महानिरीक्षक ऋद्धिम अग्रवाल से मिला।बैठक के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों और मेडिकल स्टोर स्वामियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा आए दिन मेडिकल स्टोरों में जाकर ड्रग विभाग से संबंधित नियमों की जांच की जा रही है, जिससे व्यवसायिक वातावरण प्रभावित हो रहा है। पदाधिकारियों ने इसे अनुचित बताते हुए पुलिस महानिरीक्षक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।पुलिस महानिरीक्षक ऋद्धिम अग्रवाल ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि नियमों का पालन करने वाले किसी भी मेडिकल स्टोर संचालक को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मेडिकल स्टोर तत्काल अपने लाइसेंस और सीसीटीवी जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करें ताकि कार्य पारदर्शी और नियमसम्मत रहे।प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल से विपिन गुप्ता तथा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट मेडिकल एसोसिएशन हल्द्वानी से उपाध्यक्ष अमित मिश्रा, कोषाध्यक्ष गिरीश जोशी, हिमांशु वार्ष्णेय, चंद्रशेखर पंत, उमेश जोशी, राजकुमार अग्रवाल, नरेंद्र साहनी, दीपक तिवारी, डॉ. हेमलता मिश्रा, अनुज भट्ट, मोहम्मद अकरम, गोविंद बगड़वाल, विनोद मलकानी, नितेश जोशी और प्रशांत सनवाल सहित कई मेडिकल स्टोर स्वामी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page