Connect with us

उत्तराखण्ड

गर्मियों में रोक के बावजूद पीने का पानी इस्तेमाल करने वालों पर कार्यवाही ना करना और उनके बिना पार्किंग के निर्माण पर एम डी डी ए ने नहीं कोई कार्यवाही ,जिम्मेदार अधिकारी खामोश,,

कुलदीप सिंह ललकार देहरादून,
देहरादून. राष्ट्र वादी आर टी एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने कहाँ कि उनके द्वारा चखुवाला में पानी ना आने को लेकर जल निगम के अधिकारीयों से पीने के पानी का उपयोग पर गर्मियों में पीने के पानी का उपयोग पर रोक लगा दी जाती है और सीवर के जल सोधित का एसटीपी सयंत्र से हीं निर्माण कार्यों में प्रयोग किया जाता है जिसको लेकर दिनाँक 20 को चखुवाला घर में आकर धमकाया गया वहीँ दिनाँक 21मई को घंटाघर में आकर विपक्षीयों द्वारा धमकाया गया जिसकी वीडियो फुटेज ना तो स्मार्ट सिटी व ना ही नगर कोतवाली देहरादून कि पुलिस ने आर टी आई में सूचना दी और ना ही प्रथम विभागीय अधिकारी सी ओ नगर कोतवाली ने सूचना के अधिकार में दी, जब कि शिकायत कर्ता द्वारा दिनाँक 21 मई व दिनाँक 24 मई को करने के बावजूद कोहि भी कार्यवाही नहीं कि गईं ये शिकायत जिला अधिकारी देहरादून, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, पुलिस माह निर्देशक को करने के बावजूद कोहि कार्यवाही नहीं कि गईं, अपितु जाँच के नाम पर वाट्सअप में मैसेज भेज कर ब्यान देने और साक्ष्य लें कर आने को लिखा जा रहा है जबकि ना तो एफ आई आर। दर्ज की ना मुकदमा किया गया अपितु आर टी आई में सूचना माँगने के बावजूद सूचनाएँ आर टी आई कि धारा 2 h का बहाना मारकर ना तो लोक सूचना अधिकारी नगर कोतवाली देहरादून ना ही सी ओ कोतवाली कार्यलय द्वारा उपलब्ध कराई गई जबकि जाँच का मतलब होता है कि जाँच अधिकारी साक्ष्य का खुद संकलन करें, परन्तु ऑफिस में बैठकर कैसी जाँच कि जा रही है ये दुःखद है कि समाजिक, नागरिक कार्यों में पुलिस जाँच के नाम पर कार्यवाही के स्थान पर समाजिक नागरिक मुद्दों पर प्रभावी कार्यवाही करने के स्थान पर उत्पीड़न करेंगी तो उसका प्रतीकर सामजिक नागरिक संगठनों को साथ लें कर किया जायेगा और जाँच के नाम पर मज़ाक करने वालो पर प्रभावी कार्यवाही कि माँग राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत करता है वहीँ राष्ट्रीय माह मंत्री वेद गुप्ता ने कहाँ कि सामजिक नागरिक अधिकारों व आर टी आई एक्टिविस्टो के नागरिक अधिकारों को कुछ भर्स्ट अधिकारी रोढ़ने में लगे है जबकि सामजिक नागरिक मानवाधिकार कार्यकर्त्ता व आर टी आई कार्यकर्त्ता जो कि सामजिक कार्यों में लगे रहते है, उसमें व्यवधान डालता है ये विडंबना है कि जिनकी मदद करनी चाहिए आज उनका उत्पीड़न किया जा रहा है वहीँ उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष राकेश भट्ट ने कहाँ इक तरफ चखुवाला कि तंग गलियों में बिना पार्किंग के उक्त काम्प्लेक्स में दो दुकानों का बिना पार्किंग निर्माण किया जबकि वह आंगनवाड़ी और कहीं विद्यालय स्थापित है उक्त निर्माण से दूर घटना प्रभावित जोन का निर्माण हो चुका है ये दूर भाग्य पूर्ण है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मांगी आर टी आई को नजर अंदाज कर जनहित को पूरी तरह से नजर अंदाज कर निजता का हवाला दें कर सूचनाएं ही प्रदान ही नहीं कि गईं वहीँ उत्तराखंड प्रदेश माह मंत्री राकेश शर्मा ने कहाँ कि जनहित, नागरिक, मानवाधिकार, व आर टी आई कार्यकर्त्ताओ को सहयोग देने के स्थान पर उत्पीड़न किया जा रहा है जिसको रोकने के लिये संगठित होकर विरोध किया जायेगा इस अवसर पर अरविन्द मल्होत्रा, एडवोकेट मनीष, दीपक गुसांईं, कैलाश सेमवाल, बिजेंद्र सेमवाल, दारा सिंह, शिवम् भट्ट आदि मौजूद थे


More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page