उत्तराखण्ड
एम.बी. पी. जी.कालेज में आज प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट आर.के.लक्ष्मण के जन्म दिन पर एक गोष्ठी का आयोजन
एम.बी. पी. जी.कालेज में आज प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट आर.के.लक्ष्मण के जन्म दिन पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. एन. एस.बनकोटी ने कहा कि पद्म भूषण,पद्म विभूषण और रमन मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त आर.के.लक्ष्मण भारत के प्रमुख हास्य रस लेखक और व्यंग्य चित्रकार थे। विभागाध्यक्ष डॉ.प्रभा पंत ने कहा कि आर.के. लक्ष्मण को द कॉमन मैन नामक उनकी रचना और द टाइम्स ऑफ़ इंडिया के लिए उनकी प्रतिदिन लिखी जाने वाली कार्टून श्रृखंला यू सैड इट के लिए जाना जाता है। डॉ.अनिता जोशी ने कहा कि आर.के.लक्ष्मण रचनात्मक प्रतिभा के धनी थे। उनकी पहली नौकरी मुंबई में द फ्री प्रेस जर्नल के लिए एक राजनीतिक कार्टूनिस्ट के रूप में थी। गोष्ठी को डॉ.देवयानी भट्ट, डॉ.चंद्रा खत्री, डॉ.दीपा , डॉ.आशा हर्बोला, डॉ.जगदीश चन्द्र जोशी, डॉ.जयश्री भंडारी, डॉ.विमला सिंह, डॉ.अमिता प्रकाश ने संबोधित किया। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता एवं स्व रचित कविता प्रतियोगिता के पुरस्कारों का भी वितरण किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ललित मोहन तिवारी बी. ए.प्रथम सेमेस्टर,द्वितीय स्थान ज्योति भारती बी. एड.द्वितीय सेमेस्टर, तृतीय स्थान महिमा पलडिया का रहा।स्वरचित कविता में प्रथम स्थान महिमा पलड़िया बी. एस सी. प्रथम सेमेस्टर,द्वितीय स्थान कल्पना बिष्ट बी.एससी.प्रथम सेमेस्टर,तृतीय स्थान पूजा भट्ट बी. ए.द्वितीय वर्ष का रहा। सभी छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।