Uncategorized
महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने किया स्वागत, शीघ्र कार्यवाही के निर्देश,
हल्द्वानी, 14 अक्टूबर 2025 — नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड सरकार के माननीय वन मंत्री (काबीना मंत्री) सुबोध उनियाल का स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री सुबोध उनियाल ने कालाढूंगी विधानसभा के अंतर्गत जीतपुर नेगी क्षेत्र में वन भूमि पर सड़क एवं नाले से जुड़ी समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण किया।स्थानीय नागरिकों की लम्बे समय से चली आ रही सड़क और नाले की समस्या पर मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा, जिससे आमजन को राहत मिलेगी।महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने मंत्री सुबोध उनियाल जी का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया और नगर की जनहित समस्याओं के निराकरण के प्रति उनके सहयोग की सराहना की गई,,
















