Connect with us

उत्तराखण्ड

महापौर गजराज बिष्ट ने एडीबी टीम के साथ किया सीवरेज-पेयजल कार्यों की समीक्षा बैठक,,

पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी, 20 सितम्बर। नगर निगम कार्यालय में महापौर गजराज बिष्ट ने आज एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की टीम के साथ नगर में चल रहे सीवरेज और पेयजल परियोजनाओं की प्रगति पर बैठक की। बैठक में महापौर ने प्रधानमंत्री द्वारा स्वीकृत हल्द्वानी-काठगोदाम क्षेत्र के विकास योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए समय से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।महापौर बिष्ट ने कहा कि बरसात समाप्त होते ही एक माह के भीतर सड़क पुनर्निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में 60 किलोमीटर सीवरेज-पेयजल कार्य पूरा हो चुका है और आगामी महीने में 150 किलोमीटर तक का लक्ष्य रखा गया है।बैठक में प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह, नवल नौटियाल, गणेश भट्ट सहित कई अभियंता मौजूद थे।यह बैठक नगर में पेयजल और सीवरेज व्यवस्था के सुधार और विकास के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिससे जनता को बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छता सुविधाएं मिलेंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page