उत्तराखण्ड
शहर को साफ सुथरा रखने में अपना योगदान दे, महापौर गजराज बिष्ट ,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी,नगर निगम द्वारा 15, मई से,31,जून का सफाई अभियान शुरू किया गया है जिसमें। शहर की नालिया कई वर्षों से चोक हुई है, बरसात में पानी इन नालियों में जाकर सड़को में बहता था। जिसको लेकर महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने शहर की सफाई व्यवस्था को प्रथम बोर्ड की। बैठक मे संकल्प लिया तथा सभी पार्षदों से अपील भी की गई कि 45 दिन इस शहर के सभी पार्षद एवं शहर की सम्मानित जनता इस शहर में अपना योगदान दे ताकि ये आपका शहर सुंदर बन सके, उन्होंने आम जनता से अपील की है नालियों में कूड़ा न फेंके शहर की सफाई व्यवस्था को सफाई वाहन लगे हुए हैं आप कूड़ा उन्हें दे। जिससे शहर गंदगी से मुक्त रहे आज प्रथम दिवस पर कालु सिद्ध मंदिर से सफाई की शुरुवात की गई जिसमें सर्वप्रथम महापौर गजराज सिंह बिष्ट द्वारा सफाई पंजा नाली में डाल कर शुरुआत की तथा निगम आयुक्त ऋचा सिंह एवं लेखाकार गणेश भट्ट सफाई नायक अनमोल असवाल की पहल से बॉम्बे क्रोकरी मुखानी चौराहा एवं सभी वार्डो में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें नालियों की तली झाड़ सफाई की गई इसमें नगर निगम की समस्त टीम सम्मिलित थी,
