उत्तराखण्ड
मारेया सिक्का जगत विच,नानक निर्मल पंथ चलाया
“मारेया सिक्का जगत विच,नानक निर्मल पंथ चलाया”
साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 552 वे प्रकाश गुरपुरब के उपलक्ष्य में आज तीसरी प्रभातफेरी प्रातः पांच बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा से शुरू हुई। प्रभातफेरी नैनीताल रोड, शास्त्री कुंज,शिखावत गंज,श्री गुरु तेग बहादुर गली, गंगा कॉलोनी,तिकोनिया चौराहा होते हुए गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब,राजेन्द्र नगर पहुंची। धन गुरु नानक-धन गुरु नानक की गूंज ने माहौल को और भक्तिमय बना दिया।संगतों ने दुख भंजन तेरा नाम जी और ठाकुर गाइये आत्म रंग सब ते वड्डा सतगुर नानक,जिन कल राखी मेरी आदि शबदों का गायन किया।संगत ने प्रभातफेरी पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।प्रभात फेरी में महलाओं,बच्चे बच्चीयों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा की कमेटी ने गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब की कमेटी का धन्यवाद किया। इस क्रम में कल चौथी प्रभातफेरी गुरुद्वारा चार साहिबजादे,कालाढूंगी रोड, हल्द्वानी जाएगी। प्रभातफेरी में सोहन सिंघ,हरविंदर सिंघ,रणजीत सिंघ,फतेह सिंघ,हरप्रीत सिंघ,अवनीत सिंघ,दलजीत सिंघ,जसपाल सिंघ,अमरजीत सिंघ,प्रिंस,जसपाल सिंघ,दलजीत सिंघ आदि ने सहयोग किया।