Connect with us

उत्तराखण्ड

सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथोरागढ़ में सम्पन्न हुआ ”कंप्यूटर हेकथान २०२२”

सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथोरागढ़ में सम्पन्न हुआ ”कंप्यूटर हेकथान २०२२”
सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथोरागढ़ में कोविड काल के बाद 3 दिवसीय वार्षिक कंप्यूटर महोत्सव “कंप्यूटर हेकथोन २०२२” का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है. इस वर्ष की थीम का नाम CODE MEET UP रखा गया था . इस वर्ष वार्षिक कंप्यूटर महोत्सव “कंप्यूटर हेकथोन २०२२” का आयोजन छात्र-छात्राओं के CLUB-22 द्वारा किया गया. महोत्सव के अंतर्गत कंप्यूटर से संदर्भित विभिन्न तरह के क्रिया-कलाप आयोजित किये गये, जिनमे प्रमुखता से डिजिटल मेनू कार्ड , शोर्टिंग वरचुलाईज़ेशन, Voice असिस्टेंस , हॉस्पिटल इनफार्मेशन ट्रैकिंग सिस्टम, ई-लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम , मेक ट्रिप Easy वेब एप्लीकेशन, मेलोडी म्यूजिक एंड्राइड एप्लीकेशन, इवेंट गैलरी वेबसाइट का निर्माण कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया, इन कंप्यूटरजनित वेब एप्लीकेशनस के निर्माण का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को फ्री ऑफ कास्ट सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ साथ छात्र-छात्राओं में स्वरोजगार एवं इंटरप्रेन्योरशिप को बढावा देना है . छात्र-छात्राओं को विभिन्न दलों जैसे – स्टार टेक , स्पार्टा , टर्मिनेटर , Jस्ट्रीट , बेबी GOT बाइट , द कम्पाइलर, वेब टेक , एंड्राइड देव , ग्लित्च हब में विभक्त किया गया था. इस आयोजन का सम्पादन छात्र- छात्राओं के CLUB-22 के सदस्य सुमित दिवेदी, देवेश महरा , बोबी कन्याल , नीरज कपकोटी द्वारा किया गया . कंप्यूटर विज्ञान विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रो० (डॉ०) ज्योति जोशी , अध्यापक प्रो० (डॉ०) दिनेश नेगी , प्रो० (डॉ०) योगेश कोठारी , डॉ० पुनीत चन्द्र वर्मा द्वारा विभिन्न दलों को सुनियोजित तरीके से निर्देशित किया गया. संस्थान के प्रशासक कम निदेशक डॉ० आशीष चौहान (आई.ए.एस.) द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को सफलता के लिए शुभकामना सन्देश प्रेषित किया गया.

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page