उत्तराखण्ड
नशा मुक्त दौड़ व नशा मुक्त होली में मैराथन दौड़ का किया आयोजन,,
पवनीत सिंह बिंद्रा
नैनीताल जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग व रन टू लीव के द्वारा नैनीताल के डी०एस०ए० मैदान नैनीताल में नशा मुक्त अभियान के तहत नशा मुक्त दौड़ व नशा मुक्त होली में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंन नैनीताल की नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती खेतवाल ने हरी झण्डी दिखाकर किया। जिसमें नगर के इण्टर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मैराथन प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अमन बिष्ट ने प्रथम, राघवेन्द्र बिष्ट ने द्वितीय व गोकुल बग्वाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व बालिक वर्ग में कुन्ही बिष्ट ने प्रथम स्थान, ज्योति फर्तियाल ने द्वितीय स्थान व बीना बसेड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम्, मो० चांद रन टू लीव सचिव हरीश तिवारी, रवि वर्मा, दिनेश बिष्ट, हेमचन्द्र आर्या, महेन्द्र सिंह बिष्ट व नन्दन सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

