उत्तराखण्ड
इम्पीरियम विद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन,
हल्द्वानी। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में इम्पीरियम विद्यालय में शनिवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती राधा ऐठानी और एस.ओ. चोरगलिया श्री राजेश जोशी ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ में कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी खेल भावना, शारीरिक क्षमता तथा अनुशासन का प्रदर्शन किया।
विद्यालय प्रांगण से शुरू हुई दौड़ निर्धारित मार्ग पर संपन्न हुई। विजेताओं को विद्यालय प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र और आकर्षक पुरस्कार भेंट किए गए। प्रधानाचार्या ने कहा, “खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं जो स्वास्थ्य, आत्मविश्वास और टीम भावना को सुदृढ़ करते हैं।”
कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण व विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई। आयोजन की सफलता में सभी की भूमिका सराहनीय रही।















