उत्तराखण्ड
नगर निगम बोर्ड बैठक में पारित हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव,
हल्द्वानी, नगर निगम हल्द्वानी–काठगोदाम की बोर्ड बैठक शुक्रवार को महापौर श्री गजराज सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में नगर आयुक्त श्री परितोष वर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, लेखाधिकारी, कर अधीक्षक सहित 43 पार्षद उपस्थित रहे।बैठक में तीन विशेष प्रस्ताव पारित किए गए।नव-सम्मिलित क्षेत्रों में व्यावसायिक भवनों पर कर जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक बढ़ाई गई।निगम कार्यालय के विस्तार कार्य हेतु 6.94 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई।एस.टी.पी. प्लांट से पाइपलाइन डालने का कार्य 1.10 करोड़ रुपए की लागत से स्वीकृत किया गया।इसके अलावा निगम दुकानों के प्रथम तल के आवंटन, कृष्णा कत्था फैक्ट्री परिसर में कैम्प कार्यालय बनाए जाने और वहाँ रह रहे लोगों के पुनर्वास, नमो भवन में एस.डी.एम. कार्यालय के शिफ्ट होने के पश्चात भवन को नगर निगम को हस्तांतरित करने, निगम की भूमि पर निजी पार्किंग निर्माण की अनुमति, निगम दुकानों के किराए में दो माह की छूट तथा अनुबंध नवीनीकरण, खोड़ क्षेत्र में मीट मार्केट, मंगल पड़ाव पर वेन्डिंग जोन, वर्कशॉप लाइन व अन्य स्थानों पर दुकानें, छतरी चौराहे पर पुस्तकालय, तथा बरेली रोड नवीन मंडी के सामने दुकान निर्माण जैसे कई प्रस्तावों पर सहमति बनी।इसके अतिरिक्त ई-वी वाहनों के लिए तीन स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन, शनिबाजार स्टेशन पर चबूतरा, कटघरिया चौराहे पर लेबर शेड व दुकानों का निर्माण, निगम कर्मचारियों हेतु गोल्डन कार्ड, जज कोर्ट के पास आंचल का मिल्क कैफे निर्माण तथा कैनाल रोड को जगत सिंह पांगती मार्ग नाम देने के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुए। निगम द्वारा निर्गत किए जाने वाले सभी प्रमाण पत्रों पर यूजर चार्ज की रसीद अनिवार्य करने का निर्णय भी लिया गया।महापौर श्री गजराज सिंह बिष्ट ने बैठक में उपस्थित सभी पार्षदों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

















