उत्तराखण्ड
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की 44वीं बैठक में शिक्षार्थियों के हित में लिए गए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय,
हल्द्वानी, 21 नवम्बर 2025।उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की 44वीं बैठक आज विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में कुलपति प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विश्वविद्यालय की 20वीं वित्त समिति के सभी प्रस्तावों को अनुमोदन प्रदान करते हुए बीएससी के शिक्षार्थियों तथा शोधार्थियों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।बैठक में स्वीकृत प्रमुख निर्णयों में बीएससी कार्यक्रम के विद्यार्थियों की 3000 रुपये फीस में कमी तथा विश्वविद्यालय के शोधार्थियों को शोध कार्य हेतु फेलोशिप प्रदान करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। इन निर्णयों से विद्यार्थियों को आर्थिक राहत मिलने के साथ-साथ उच्च शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा।वित्त समिति की अनुशंसा के आधार पर तय किया गया कि बीएससी कार्यक्रम के छात्रों की कार्यशाला फीस 500 रुपये प्रति सेमेस्टर घटाई जाएगी। इसी क्रम में शोध को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पीएचडी व अन्य शोध कार्यक्रमों से जुड़े विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय फेलोशिप शुरु की जाएगी, जिसके माध्यम से उन्हें शोध कार्य हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।कार्यपरिषद ने विभिन्न समितियों — योजना बोर्ड, परीक्षा समिति, प्रवेश समिति, मान्यता बोर्ड एवं शिक्षा परिषद — द्वारा पारित वित्तीय मदों को भी स्वीकृति प्रदान की। इस निर्णय से विश्वविद्यालय के शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी।अन्य अनुमोदित प्रस्तावों में विश्वविद्यालय परिसर में टाइप-3 एवं टाइप-4 आवासों का निर्माण, अप्रयुक्त पुस्तकों का निशुल्क वितरण, अंतरराष्ट्रीय संबंध प्रकोष्ठ के लिए नए बजट शीर्ष की स्थापना, पूर्व छात्र परिषद की सदस्यता शुल्क व्यवस्था में सुधार तथा कौशल व रोजगारपरक कार्यक्रमों से संबंधित वित्तीय प्रस्तावों की पुष्टि शामिल रही।इस अवसर पर कुलपति प्रो. लोहनी ने कहा कि “उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय सदैव छात्रहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। शुल्क माफी और शोधार्थी फेलोशिप जैसे निर्णय दूरस्थ और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करेंगे तथा विश्वविद्यालय को शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में और मजबूत बनाएंगे।”बैठक में कार्यपरिषद के सदस्य प्रो. बी.एस. राजपूत, प्रो. नवल किशोर, आर. सी. बिंजोला, शासन के प्रतिनिधि संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा विक्रम यादव, प्रो. पी. डी. पंत, प्रो. रेनू प्रकाश, प्रो. जितेंद्र पाण्डेय, डॉ. हरीश चंद्र जोशी, डॉ. नीरजा सिंह, कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सामेश कुमार और वित्त नियंत्रक एस. पी. सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।















