उत्तराखण्ड
मंडी परिषद पर व्यापारियों का उत्पीड़न का आरोप बंद का किया ऐलान,,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी मंडी परिषद पर व्यापारियों के उत्पीड़न के आरोप लगे हैं, जिसके विरोध में मर्चेंट एसोसिएशन ने 1 जनवरी 2026 से अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के आरोपों के खिलाफ 1 जनवरी से मंडी पूर्ण बंदफल मंडी और गल्ला मंडी मर्चेंट एसोसिएशन ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मंडी समिति हल्द्वानी और मंडी परिषद उत्तराखंड पर व्यापारियों का लगातार उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। आरोपों में अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर दुकानों की नाप-जोख, लीज एग्रीमेंट विवाद, किराया न स्वीकारना और अवैध गोदाम-दुकान आवंटन शामिल हैं। सोमवार को व्यापारियों ने रैली निकालकर मंडी सचिव कार्यालय का घेराव किया और पत्र सौंपा विस्तृत आरोप नवीन मंडी परिसर में अनियोजित निर्माण और अवैध आवंटन।अधिवक्ता से मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज न करना, जिस पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी।व्यापारियों के टैक्स से राजस्व मिलने के बावजूद उत्पीड़न, जबकि वे आपदा में सहायता करते हैं। संगठनों का समर्थनप्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी वीरेन्द्र गुप्ता ने पूर्ण समर्थन की घोषणा की। महानगर हल्द्वानी के अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री मनोज जायसवाल, जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता और महामंत्री हर्षवर्धन पांडे ने व्यापारियों के साथ एकजुटता दिखाई। प्रभाव और आगे की योजनाइस बंद से आलू, फल, किराना और गल्ला कारोबार ठप हो जाएगा, जिसका आमजन पर व्यापक असर पड़ेगा। व्यापारियों ने उत्पीड़न बंद न होने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया।











