Connect with us

उत्तराखण्ड

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी में हड्डी रोग विशेषज्ञ की अनुपस्थिति पर मंडलायुक्त गंभीर,

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज, जांच के आदेश

नैनीताल,
मंडलायुक्त कुमाऊं दीपक रावत के संज्ञान में आया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीप सिंह नियमित रूप से ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं। आरोप है कि वे लगभग दस दिन में केवल एक बार अस्पताल आते हैं और फिर अगले दस दिनों की उपस्थिति पंजिका में एक साथ दर्ज कर देते हैं।

मंडलायुक्त ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी, कैंची धाम से जांच कराई। जांच में पाया गया कि डॉ. जगदीप अस्पताल में आए बिना ही उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कर रहे थे, और वे पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में नहीं दिखे।

आगे की पुष्टि के लिए अस्पताल में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई गई, लेकिन उसमें भी डॉ. जगदीप अस्पताल में आते दिखाई नहीं दिए। इस दौरान जब इस विषय में मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) नैनीताल से जानकारी ली गई तो उन्होंने मामले की कोई सूचना न होने की बात कही। यह तथ्य भी सामने आया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी के सीएमएस डॉ. सतीश ने भी उच्चाधिकारियों को पूर्व में इसकी सूचना नहीं दी थी और मामला केवल बुधवार, 27 अगस्त को ही प्रकाश में आया।

इस पर मंडलायुक्त दीपक रावत ने कड़ी नाराजगी जताई और निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य, कुमाऊं मंडल, नैनीताल को मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों व चिकित्सक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page